जहानाबाद(JAHANABAD): हमारे देश और समाज में पानी पिलाना पुण्य का काम माना जाता है. इसलिए गर्मी के दिनों में कई सामाजिक संस्थाओं या लोगों की ओर से सड़क किनारे घड़ों या जार में पानी रखा जाता है, ताकि तपती दोपहरी में सड़क से आने जानेवाले लोगों को जब प्यास लगे, तो वो अपनी प्यास बुझा सके. इससे किसी भी संस्था या लोगों को कुछ मिलता नहीं है, लोग ऐसा इंसानियत के नाते करते है, लेकिन बिहार के जहानाबाद से एक ऐसी खबर सामने आयी है. जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. जहां एक सफाई कर्मी की महज इसलिए जान चली गई, क्योंकि उसने एक चाय दुकान में रखे लोटा से पानी पी लिया. सफाई कर्मी को पानी पी लेना इतना महंगा पड़ गया कि पानी की कीमत उसे अपनी जान गंवा कर देनी पड़ी.
ये है पूरा मामला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लालू नाम का एक सफाई कर्मी मल्हाचक रोड स्थित पानी टंकी के पास सफाई कर रहा था, उसे प्यास लगी तो चाय दुकान पर जाकर पानी पीने के लिए लोटा को हाथ में ले लिया, बस इतना करना ही लालू के लिए मौत का कारण बन गया. चाय विक्रेता सफाईकर्मी लालू के साथ बहस करने लगा और बात इतनी बढ़ गई कि उसने लालू के ऊपर हमला कर दिया और उसे पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिसके बाद अन्य साथियों के द्वारा लालू को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी को भी लोगों ने पीटकर किया अधमरा
वहीं इस घटना में आरोपी दुकानदार की भी लोगों ने जमकर धुनाई की और अधमरा कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और अपनी निगरानी में सदर अस्पताल में इलाज भी कराया. जिसे गंभीर अवस्था मे पीएमसीएच रेफर कर दिया, भले ही आरोपी को कानून सजा देगा, लेकिन समाज से ऐसी खौफनाक घटना का होना समाज के लिए काफी बुरा है.

Recent Comments