, 

पटना (PATNA) : बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर रैंप वॉक करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक अवॉर्ड शो का है, जहां तेज प्रताप ने अपने देसी लुक और आत्मविश्वास से भरे अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दर्शकों के ‘वन्स मोर’ के नारों के बीच उन्होंने दोबारा मंच पर कदम रखकर शो में जान डाल दी. वीडियो के वायरल होते ही ट्विटर (एक्स), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ‘बिहार का देसी स्टार’ ट्रेंड करने लगा. तेज प्रताप इससे पहले भी अपने अलग-अलग रूपों में, कभी भगवान कृष्ण, तो कभी योग गुरु, के कारण सुर्खियों में रहे हैं. इस बार उनका देसी अवतार चुनावी मौसम में जनता से जुड़ाव की नई रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.