कैमूर(KAIMUR): इन दिनों बिहार के कैमूर जिले में प्रशासन पर लगातार हमले हो रहे हैं. 2 दिन पहले ही कैमूर पुलिस पर डीजे बंद कराने को लेकर हमला हुआ था, जिसमे पुलिस जवान घायल हो गए थे. वहीं ताजा मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत छज्जूपुर पोखरे के पास से सामने आया है, जहां उत्पाद विभाग के द्वारा शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान शराब पकड़ने के क्रम में शराब तस्करों से उत्पाद विभाग के पुलिस के बीच झड़प हो गई. जिसमें ASI सहित पुलिस के तीन जवान घायल हो गए. वहीं पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी हवाई फायरिंग की गई.
शराब तस्करों ने एक्साइज टीम पर की पत्थरबाजी
उत्पाद थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि टीम के द्वारा गाड़ियों की जांच की जा रही थी तभी दो लोगों ने आकर जांच करने से मना कर दिया, जब उनसे पूछा गया कि जांच क्यों नहीं होगी, तब वो लोग गाली गलौज कर भाग गए और दोबारा 10 से 15 गाड़ी लेकर आए और जांच टीम का विरोध करने लगे हैं. ASI का हाथ तोड़ दिया, साथ में दो लोग और घायल हैं. आरोपियों द्वारा लगातार फायरिंग किया जा रहा था. लाठी डंडे और पत्थर का भी उपयोग किया जा रहा था, जिसकी वजह से पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करनी पड़ी और वहां से जान बचाकर भागना भी पड़ा.
आरोपियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज
मामले में दुर्गावती थाना में 10 लोगों के खिलाफ नामजद और लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अज्ञात एफआईआर करा दिया गया है. अब देखने वाली बात होगी कि कैमूर पुलिस ऐसे शराब माफिया पर कब तक एक्शन ले पाती है, क्योंकि पुलिस पर हो रहे लगातार हमले से कहीं ना कहीं लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Recent Comments