शेखपुरा (SHEIKHPURA) : जिले में भयमुक्त चुनाव कराने की तैयारी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्यारोपित असलम खान को उनके पुत्र के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पिता-पुत्र के पास से पुलिस ने चार अवैध हथियार और 46 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. प्रेस वार्ता करके पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया इन हथियारों का उपयोग विधानसभा चुनाव में किया जाना था. भयमुक्त विधानसभा चुनाव को लेकर असलम खान के खिलाफ सीसीए की भी कार्यवाही चल रही है. गिरफ्तार असलम खान तथा पुत्र अकबर खान से पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है. दोनों को उनके पैतृक घर अरियरी थाना के सनैया गांव स्थित घर से गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया ये सभी हथियार बिस्तर के नीचे छुपाकर रखे गए थे. यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में की गई. बरामद किए गए हथियारों में एक एकनली बंदूक, एक दो नाली बंदूक, दो देसी कट्टा तथा 46 जिंदा कारतूस शामिल है. जब्त कारतूसों में 18 कारतूस 12 बोर का तथा 28 कारतूस प्वाइंट 315 बोर के हैं. इसके साथ ही एसपी ने बताया कि असलम खान पहले से आपराधिक प्रवृति का है. 2020 में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या का नामित आरोपी है तथा उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल किया हुआ है. असलम खान के एक पुराने हिस्ट्रीशीटर से भी गहरे संबंध की भी बात सामने आई है.