पटना(PATNA): जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज सुबह पटना एयरपोर्ट लाया गया. जैसे ही उनकी अंतिम यात्रा पटना पहुंची, पूरे माहौल में शोक और गर्व का मिला-जुला भाव उमड़ पड़ा.

पटना एयरपोर्ट पर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई

पटना एयरपोर्ट पर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. बिहार सरकार की ओर से मंत्री श्रवण कुमार और नितिन नवीन ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी भावुक नजर आए और उन्होंने कहा, "इम्तियाज जी की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. वे हमारे दिलों में अमर रहेंगे.

नेताओं ने भी शहादत को किया नमन

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि शहीद मोहम्मद इम्तियाज को पूरा देश नमन कर रहा है. उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बिहार उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है.श्रद्धांजलि सभा में बीएसएफ और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. हर आंख नम थी, लेकिन सिर गर्व से ऊँचा था, क्योंकि इम्तियाज जैसे वीर सपूतों की बदौलत ही देश की सीमाएं सुरक्षित है.देश उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.