मोकामा(MOKAMA):बिहार के मोकामा जिले में आज एक अद्भूत नजारा देखने को मिला.जहां मोकामा घाट में कुदरत का करिश्मा हुआ.गंगा किनारे अवस्थित शिव मन्दिर में भारत का सबसे जहरीला साप रसेल वाइपर मंदिर में घुस गया और शिवलिंग से लिपट गया.ये खबर फैलते ही आस-पास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
देखने के लिए उमड़ा भक्ति का सैलाब
वहीं स्थानीय लोगों ने इस भोले शंकर की साक्षात लीला मान पूजा-अर्चना शुरु कर दी और मनौतियां भी मांगी गयी.हालांकि,बाद में वन विभाग की टीम ने रसेल वाइपर का रेस्क्यू किया.तकरीबन दो घंटे तक लोगों के बीच आस्था का सैलाब उमड़ता रहा.
पुलिस ने संभाली लोगों की भीड़
वहीं मंदिर के पास सांप को देखने के लिए लोगों की उमड़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू होने तक मोर्चा संभाला.वहीं इसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया और मामला शांत हुआ.

Recent Comments