पटना(PATNA):भारत सरकार की ओर से 7 मई 2025 को देशभर के चिन्हित सिविल डिफेंस जिलों में एक विशाल मॉक ड्रिल आयोजित किया जा रहा है. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. बिहार में सिविल डिफेंस से जुड़ा यह मॉक ड्रिल चार जगहों बरौनी , कटिहार , पटना , पूर्णिया और बेगूसराय में मॉक ड्रिल होगा. इसमे बेगूसराय श्रेणी 3 में रखा गया है, जबकि शेष शहरों को श्रेणी 2 में रखा गया है. मॉक ड्रिल में युद्ध जैसे असल हालात जैसे दृश्य पेश किए जाएंगे, मसलन हवाई हमले के सायरन बजेंगे, शहरों की बिजली बंद की जाएंगी, आम लोग शरण लेने का अभ्यास करेंगे और आपातकालीन सेवाएं तुरंत हरकत में आएंगी.
गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
कल यानी 7 मई को होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के रिहर्सल के लिए गृह मंत्रालय ने 2 मई 2025 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया. यह अभ्यास सिविल डिफेंस रूल्स, 1968 के तहत आता है.पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पटना वरीय पुलिस अधीक्षक आकाश कुमार का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस,भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल को लेकर की जा रही है.गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सिविल डिफेंस के अंतर्गत 244 जिले हैं जहां पर मॉकड्रिल करना है.
युद्ध जैसे दिखेंगे हालात
7 तारीख को पूर्णिया कटिहार किशनगंज अररिया पटना बेगूसराय में कल शाम 7:00 से लेकर 7:10 तक ब्लैकआउट होगा,सभी लाइट को बंद करके वॉर लाइट सिचुएशन से बचने की तैयारी की जाएगी.पटना में भी कल 7:00 से 7:10 तक पटना की बिजली काट दी जाएगी.पटना के लोगों से अपील बिजली कटने के बाद रोशनी का उपयोग न करें.पटना में 80 जगह पर सायरन बजाया जाएगा.फायर ब्रिगेड और थानों की गाड़ियां सायरन बजाया जाएगा. पटना शहर में 80 जगह पर 6:58 में शाम को सायरन बजाया जाएगा 2 मिनट बाद सभी लोग बत्ती बंद कर देंगे,लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. पैनिक नहीं हो डरने की जरूरत नहीं है.डरने की जरूरत नहीं है. तैयारी अपनी करके रखें,कल सड़कों पर चलने वाले लोग भी गाड़ी के लाइट को बंद कर लेंगे.इमरजेंसी सुविधा एंबुलेंस को इस व्यवस्था से छूट रहेगी.कल ब्लैकआउट के बाद बचाओ और फ्रस्ट्रेटेड की व्यवस्था का आगे भी रिहर्सल होगा,सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा मंत्रालय होमगार्ड आपदा प्रबंधन विभाग दमकल विभाग स्वास्थ्य विभाग पुलिस और जिला प्रशासन,शाम 6:58 से 2 मिनट तक सायरन बजाया जाएगा.लोग अपने घर पर खाने का सामान जमा करने की चिंता ना करें. यह एक रिहर्सल है.1000 करीब लोग इस रिहर्सल में शामिल होंगे,पटना वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि युद्ध अभी नहीं छिड़ा है. बस एक रिहर्सल है.सड़कों पर चलने वाले लोग गाड़ियों को रोक दें,नागरिकों को जागरूक करने के लिए यह ड्रिल चल रहा है,पहलगाम हमले के बाद प्रमुख जगह पर सुरक्षा बढ़ाई गई है.
Recent Comments