पटना(PATNA): राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके में राजद नेता राजकुमार राय उर्फ अल्ला राय की अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.सूत्रों के मुताबिक, राजकुमार राय अपने चारपहिया वाहन से किसी काम से लौट रहे थे. घर पहुँचने से पहले गली में एक होटल से खाने का सामान लेने के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने घात लगाकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात के बाद घटनास्थल से 6 खोखा बरामद किए गए है.

हत्या से इलाके में मचा हडकंप

घायल अवस्था में उन्हें तत्काल पीएमसीएच ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक मूल रूप से वैशाली जिले के राघोपुर के रहने वाले थे, लेकिन फिलहाल पटना के मुन्नाचक इलाके में रह रहे थे.

ज़मीन से जुड़ें करोबार करते थे राजद नेता

पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि मृतक राजनीति से जुड़े थे और साथ ही जमीन से संबंधित कारोबार भी करते थे. हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश और आपसी विवाद की भी जाँच की जा रही है.फिलहाल सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधी दिखाई दिए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है. घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी पूर्वी, एएसपी सदर अभिनव, कंकड़बाग थाना प्रभारी अभय कुमार और चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गए है. पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है.