मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जिले में ईओयू टीम की टीम ने कुढ़नी प्रखण्ड के पंचायत अमरख में बड़ी कार्रवाई की है.जहां छापेमारी के दौरान राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है.आपको बताये कि ये घूस दाखिल ख़ारिज के नाम पर ली जा रही थी.
जमीन दलालों ने पत्रकारों से की मारपीट
वहीं कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद ईओयू की टीम सीओ कुढ़नी के सरकारी आवास पर पहुंची.जहां सरकारी आवास पर जमीन दलाल सीओ के आवास पर जुटने लगे और छापेमारी का विरोध करने लगे.इसी बीच पूरे मामले को कवर कर रहे पत्रकारों पर भी जमीन दलालों ने हमला कर दिया और कई पत्रकारों की पिटाई कर दी.

Recent Comments