नालंदा(NALANDA):नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया.दरअसल इसी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा सोनम कुमारी छत पर बैठी हुई थी किसी कारणवश में छत से नीचे गिर गई जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अपने सहयोगी को देख एक अन्य छात्रा शिखा कुमारी की भी तबीयत खराब हो गई. हालांकि कुछ छात्रों का कहना है कि सोनम कुमारी परीक्षा में कम अंक लाने के बाद तनाव में चल रही थी.जिसे आनन फानन में हायर सेंटर रेफर किया गया है.

पढे क्या हैं स्टूडेंट का आरोप

 घटना के संबंध में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एक सुर में कहा कि अगर प्रिंसिपल समय रहते अपनी प्राइवेट गाड़ी जख्मी के लिए प्रोवाइड करते तो शायद उसकी जान बच सकती थी. छात्र-छात्राओं ने कहा कि घटना के बाद उन लोगों ने कालेज प्रबंधन से जख्मी को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की मांग की लेकिन प्रिंसिपल ने लापरवाही अपनाते हुए यह कहा कि हमारी गाड़ी गंदी हो जाएगी. छात्रा की मौत की खबर सुनकर सैकड़ो छात्र छात्राओं ने रेफरल अस्पताल चंडी में रात भर हंगामा किया एवं डीएसपी विधि व्यवस्था के गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए.इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं ने एक स्कूटी को भी आग के हवाले कर दिया. पूरा स्वास्थ्य केंद्र पूरी रात रणक्षेत्र में तब्दील रहा. पुलिस का जब सब्र का बांध टूट गया था जिसके नालंदा पुलिस गुंडे के रूप में नजर आई और छात्र छात्राओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.

जानकारी मिलने पर पूरा नालंदा जिला पुलिस महकमा रेफरल अस्पताल पहुंच गया

पीट रहे छात्र-छात्राओं का वीडियो बनाने से भी मीडिया कर्मियों को पुलिस प्रशासन की तरफ से रोका गया. छात्र छात्राओं की सिर्फ एक ही मांग है लापरवाह दोषी प्रिंसिपल गोपालनंदन के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. घटना की जानकारी मिलने पर पूरा नालंदा जिला पुलिस महकमा रेफरल अस्पताल पहुंचकर उग्र छात्र-छात्राओं को समझने की कोशिश की लेकिन यह कोशिश रात भर चलती रही.