पटना(PATNA): बिहार विधानसभा 2025 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है.वैसे-वैसे बिहार की राजनीति और भी दिलचस्प होते जा रही है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के तरफ से इस वक्त बिहार में दो तरह की राजनीति कर रहें है. एक तरफ राजधानी पटना के चौक चौराहे पर उनके पार्टी के नेताओं के तरफ से बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा रहे है, जिसमे चिराग पासवान को मुख्यमंत्री का दावेदार दिखाया जा रहा है तो दूसरी तरफ चिराग पासवान मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात भी कर रहें है.

चिराग और नीतीश कुमार में शीट शेयरिंग पर हुआ बात

आज दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे की लंबी बातचीत हुई चर्चा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई है.माना जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह में एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू होगी. उसके पहले चिराग पासवान ने अपनी उपस्थिति और अपनी मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने रख दी है.

खुलकर सीट शेयरिंग पर बोल रहे है चिराग

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उपेंद्र कुशवाहा और जितना मांझी ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके सामने रखा था तो चिराग पासवान एक तरफ एनडीए को आंखें भी दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ एनडीए के नेताओं से मिलकर अपनी मांग को उनके सामने रख भी रहे है.