पटना (PATNA): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को बिहार के दौरे पर पटना पहुंचे. जहां राज भवन से निकलने के बाद वे पटना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे बिक्रमगंज के लिए रवाना हुए. बता दे जहां प्रधानमंत्री ₹50,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगें.

यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम माना जा रहा है

बिक्रमगंज में आयोजित इस विशाल जनसभा के मंच पर प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे .वही इसके अतिरिक्त कई केंद्रीय मंत्री और गणमान्य नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.शिलान्यास कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगें.प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम माना जा रहा है, विशेष रूप से 2025 के अंत में संभावित विधानसभा चुनावों को देखते हुए.कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1:00 बजे पटना से उत्तर प्रदेश जायेंगे