टीएनपी डेस्क (TP DESk) : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है‌. एक कुख्यात खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है. इस खालिस्तानी आतंकी के ऊपर अभिकरण ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा था. इसे एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

जानिए एन आई ए की इस कार्रवाई के बारे में

NIA यानी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने इसके ऊपर 10 लाख के इनाम घोषित कर रखा था. खालिस्तानी आतंकी कश्मीरा सिंह को गिरफ्तार किया है. इसे बलवीर सिंह के नाम से भी जाना जाता है. ताजा जानकारी के अनुसार बिहार के मोतिहारी से इसे गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार 2016 में पंजाब के नाभा जेल ब्रेक कांड के दौरान यह आतंकी फरार हो गया था. तभी से उसे खोजा जा रहा था.

जानकारी के अनुसार रविवार को एनआईए ने बब्बर खालसा हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा को भी गिरफ्तार किया. हरविंदर सिंह भी 2016 के नाभा जेल से भाग गया था.बताया जा रहा है कि कश्मीरा सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था और उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ लगभग आधे दर्जन मामले दर्ज हैं.

कश्मीरा सिंह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है उसके ऊपर खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट,दी इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के माध्यम से देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और साजिश रचने का आरोप है. सूत्रों के अनुसार कश्मीरा सिंह पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर आरपीजी अटैक में भी शामिल था.