सीतामढ़ी(SITAMARHI): मां सीता मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक साथ मौजूदगी के दौरान एक अनोखा वाकया राजनीतिक विवाद का कारण बन गया. कार्यक्रम में अमित शाह पूजा के लिए छोटे लकड़ी के चौकीनुमा आसन पर बैठ गए, लेकिन नीतीश कुमार उसके बगल में रखे छोटे टेबल जैसे आसन पर बैठ नहीं पाए.यह तश्वीर कैमरे में कैद हो गई है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सीधा निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

तेजस्वी ने लिखा है.क्या हालत बना दिए है. बस मुख्यमंत्री जी के क्रियाकलाप व भंगिमा को देखते जाइए और अनुमान लगाइए कि बिहार को कौन चला रहा है.तेजस्वी के इस बयान के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.

नीतीश कुमार के हरकत को देखते रह गए लोग

शिलान्यास के मौके पर मंच पर मौजूद अन्य नेताओं और गणमान्य लोगों के बीच यह हलचल भरा पल कुछ देर के लिए चर्चा में रहा. नीतीश कुमार की ओर से इस विवाद पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विपक्ष ने इसे मुख्यमंत्री की शारीरिक भाषा और नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने का नया मौका मान लिया है.