पटना (PATNA) : बिहार की राजधानी पटना किशोर पर 5000 से अधिक शिक्षक अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं. दरअसल यह अभ्यर्थी TRE-4 वैकेंसी जारी होने से पहले STET की मांग रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सभी कैंडिडेट्स को जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर रोका था, लेकिन अभ्यर्थी बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़कर पोस्टर लहराते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. अभ्यर्थी बैरिकेडिंग हटाकर डाकबंगला चौराहा होते हुए CM हाउस जाने की कोशिश कर रहे थे, और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हो रही थी. अभ्यर्थियों का प्रदर्शन पटना कॉलेज से शुरू हुआ था, जिसके बाद कैंडिडेट्स डाकबंगला चौराहा होते हुए CM हाउस घेराव करने जा रहे थे, ऐसे में STET की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर मंगलवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
प्रदर्शन की शुरुआत पटना कॉलेज से हुई थी. अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहा होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे थे, जिस दौरान जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोका, जहां अभ्यर्थी करीब एक घंटे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते रहे. लेकिन जब अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं. साथ ही प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन भी मंगवाया गया है. बताते चले की प्रदर्शनकारियों के हाथों में "बिहार मांगे STET" और "STET नहीं तो वोट नहीं" जैसे पोस्टर नजर आ रहे थे. दरअसल 4 अगस्त को मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि STET अब TRE-5 से पहले यानी 2026 में कराया जाएगा, जिससे अभ्यर्थियों में गहरी नाराजगी है.
Recent Comments