पटना(PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला जन संवाद यात्रा 15 दिसंबर से शुरू होने वाली थी. लेकिन इस यात्रा की तारीख के साथ-साथ अब इस यात्रा के नाम में भी बदलाव कर दिया गया है. सीएम नीतीश की ये यात्रा अब 23 दिसंबर से शुरू होगी. वहीं, महिला जन संवाद यात्रा का नाम बदलकर अब इसका नाम प्रगति यात्रा रखा गया है. यानी की अब सीएम नीतीश 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. दरअसल, सीएम नीतीश कि महिला जन संवाद यात्रा शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गई थी. इस यात्रा को लेकर विपक्ष द्वारा जोरदार विरोध किया गया था. राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तो इस यात्रा को ‘आंख सेंकने’ वाली यात्रा का नाम दे दिया था. वहीं, तेजस्वी यादव ने इस यात्रा में होने वाले खर्चे को लेकर सवाल उठाए थे और इसे फिजूलखर्ची का नाम दे दिया था. ऐसे में अब इस यात्रा के नाम के साथ इसकी तारीख भी बदल दी गई है. अब सीएम की इस यात्रा को प्रगति यात्रा का नाम दिया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से पत्र जारी कर इस संबंध में घोषणा भी की गई है.

समीक्षात्मक बैठक में ये रहेंगे मौजूद

सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान समीक्षात्मक बैठक में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री और जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक व निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव भी बैठक में उपस्थित रहेंगे. वहीं, संबंधित विभागों के मंत्री और अन्य पदाधिकारी व अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव इस समीक्षात्मक बैठक में वी.सी. के माध्यम से जुड़ेंगे.

पहले चरण में इन जिलों की सीएम करेंगे यात्रा

  • 23 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण बेतिया,
  • 24 दिसंबर पूर्वी चंपारण मोतिहारी,
  • 25 दिसंबर अवकाश,
  • 26 दिसंबर शिवहर सीतामढ़ी,
  • 27 दिसंबर मुजफ्फरपुर,
  • 28 दिसंबर को वैशाली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा करेंगे.  

रिपोर्ट: ऋषिनाथ