पटना(PATNA):कुछ महीने बाद ही बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपनी तैयारियों में जुट गई है.एक तरफ जहां एनडीए अपनी ताकत झोंककर चुनाव जीतने की तैयारी में लगा है, तो वहीं महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार महागठबंधन को मजबूती देने की कवायद में लगे है.

सपा सांसद अफजल अंसारी और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर अटकलों का बाजार गर्म

 आपको बताये कि एक तरफ जहां तेजस्वी यादव के जीतने के बाद ताड़ी का उद्योग लगाने के बयान पर काफी राजनीति हो रही है, तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सपा सांसद अफजल अंसारी से बंद कमरे में मुलाकात कर अटकलों का बाज़ार गर्म कर दिया है.आपको बताये कि मुख्तार अंसारी के बड़े भाई  अफजल अंसारी गाज़ीपुर से वर्तमान में सांसद है. उन्होने आज अचानक राजद कार्यालय में तेजस्वी यादव से मुलाकात की है जिसके बाद अब सपा पार्टी की बिहार में चुनाव लड़ने की चर्चा खूब हो रही है. जिसको लेकर अटकलो का बाजार भी गर्म हो चुका है.

अब सपा भी बिहार में लड़ेगी चुनाव

अब अफजल अंसारी और तेजस्वी यादव की बंद कमरे में मुलाकात के क्या मायने है, यह तो वे दोनों ही बताएंगे. फिलहाल राजनीति गलियारों में इस बात को लेकर हलचल तेज हो गई है कि अब महागठबंधन में शामिल होकर समाजवादी पार्टी भी बिहार में चुनाव लड़ेगी.