पटना(PATNA): समाचार के माध्यम से आए दिन अजीबो-गरीब प्रेम कहानी और अवैध संबंध की खबरें सुनने को मिलती है, जहां कभी फूफा भतीजी के साथ फरार हो जाता है तो कभी सास दामाद के साथ फरार हो जाती है. वहीं एक चौकाने वाला मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है जहां एक भतीजा अपने ही फूआ के प्यार में पागल हो गया और उसके बाद उसने जो किया उससे उसकी शादीशुदा जिंदगी तबाह हो गई.
पढ़े क्या है पूरा
पूरा मामला बिहार की राजधानी पटना की है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति पर रिश्ते में लगने वाली बुआ के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है. मामला महिला आयोग तक पहुंच चुका है और इसमें बेवफाई के साथ-साथ पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा तोड़ने का पहलू भी जुड़ा है.
पीड़िता ने अपने पति पर लगाया यह आरोप
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति का यह अवैध संबंध पिछले एक साल से चल रहा है और वह दूसरी महिला के साथ किराए के कमरे में रह रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह महिला उसके फूफा ससुर की ममेरी बहन है, यानी रिश्ते में बुआ लगती है. दो महीने पहले इस महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है.
2002 में हुई थी शादी ,4 बच्चे भी है
महिला ने बताया कि मई 2002 में उसकी शादी हुई थी और 12 साल तक पारिवारिक जीवन सामान्य रहा. उनके दो बेटा और दो बेटी है. पति की डीजे की दुकान थी और सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक पारिवारिक कार्यक्रम में बुआ के आने के बाद नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता बिगड़ने लगा.
रिश्ते में लगने वाली बुआ से ही चल रहा है रोमांस
पीड़िता के मुताबिक, वह महिला शादीशुदा थी, फिर भी उसके पति के संपर्क में बनी रही. उसने महिला के ससुराल में भी शिकायत की, लेकिन वह घर छोड़कर पीड़िता के पति के साथ रहने लगी. जब मैंने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा तो ससुरालवालों ने भी मेरा साथ नहीं दिया. महिला ने बताया कि वह अनाथ है और उसकी शादी नानी ने कराई थी. “मेरे ससुरालवालों को लगता है कि मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं और कमजोर हूं, इसलिए मेरे पति जो चाहें कर सकते है, लेकिन मैं अपने परिवार को टूटने नहीं दूंगी. महिला आयोग से चाहती हूं कि मेरा घर पहले जैसा बस जाए.
पति ने मामले में दिया चौंकाने वाला बयान
इस पूरे मामले में पति का बयान और भी हैरान करने वाला है. उसका कहना है. मैं दूसरी महिला के साथ ही रहूंगा. पत्नी और बच्चों का खर्च उठाऊंगा, पढ़ाई-लिखाई के लिए पैसे दूंगा, लेकिन साथ नहीं रहूंगा. महिला आयोग ने मामले की सुनवाई शुरू कर दी है और दोनों पक्षों को अगली तिथि पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है.
Recent Comments