टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज के जमाने में आए दिन कुछ न कुछ अजीबोगरीब घटना पढ़ने या सुनने को मिल ही जाती है. ऐसे में ताजा मामला बिहार के मुंगेर जिले से सामने आयी है, जहां एक शादी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत के सती स्थान गांव निवासी अरुण मंडल की बेटी 21 वर्षीय नंदिनी उर्फ नेहा कुमारी की शादी का है जो बीती रात यानी कि 23 अप्रैल 2025 को होने वाली थी. शादी में पूरा परिवार उत्साहित था तभी अचानक बवाल मच गया.
शादी के दिन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई दुल्हन
घर के दरवाजे पर बारात लगी थी, वरमाला की रस्म भी हुई, लेकिन जैसे ही जयमाला हुई अरुण मंडल की नेहा रसगुल्ला खाने और हाथ धोने के बहाने घर में गई और लोक-लाज को ताक पर रखकर अपनी ही शादी के दिन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. जिसके बाद देर रात तक गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जब दूल्हे और बारातियों को पता चला कि लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई है, तो वे भड़क गए और दूल्हे ने अपने सिर पर पहना सेहरा उतार फेंका. सिर पर पगड़ी बांधे बारातियों ने भी ऐसा ही किया और फिर दूल्हा अमरजीत मंडल और उसके परिवार वाले बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौट गए. अब लड़की के परिजन थाने पहुंच कर पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. दुल्हन के शादी से भाग जाने के बाद पूरे गांव में यह चर्चा का विषय बन गया.
जानिए क्या कहा लड़की के पिता ने
इधर इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद लड़की के परिवार ने दूल्हे को अपनी दूसरी बेटी से शादी करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन लड़के के परिवार ने इनकार कर दिया. दुल्हन के पिता अजय मंडल ने बताया कि उनकी चार बेटियां और दो बेटे हैं. वो पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं और मजदूरी करते हैं. बड़ी बेटी नेहा की शादी संग्रामपुर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव निवासी कपिलदेव मंडल के बेटे अमरजीत कुमार के साथ पिछले साल तय की थी. शादी में ढाई लाख रुपये दहेज भी दिया था. नेहा की शादी की तारीख नवंबर 2024 में छठ पूजा के दौरान तय की गई थी, लेकिन लड़के के परिवार ने किसी कारण से शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद फिर 23 अप्रैल 2025 को शादी होनी थी. बुधवार को बारात आई, लेकिन जब बेटी वरमाला के बाद कमरे में गई तो उसे थोड़ी देर बाद शादी के मंडप में बुलाया गया. जब मंडप के लिए बुलाने के लिए भेजा गया तो पता चला कि वह कमरे में नहीं थी. फिर बहुत खोजबीन की गई, तो पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है.'
'मुझे भूख लगी है, मेरे लिए दो रसगुल्ले ला दो'
नेहा की बहन गुड़िया कुमारी और भाई अभिषेक ने बताया कि जब नेहा की शादी तय हुई थी, तब वह छोटी बहन के साथ गांव में रहती थी. हम अपनी बहन की शादी के लिए दिल्ली से आए थे. शादी में वरमाला की रस्म के बाद उसने कहा कि उसे भूख लगी है, मेरे लिए दो रसगुल्ले ला दो. मैंने उसके लिए रसगुल्ले ला दिए. फिर वह हाथ धोने चली गई. लेकिन थोड़ी देर बाद जब हम उसे कन्यादान के लिए बुलाने गए तो वह अपने कमरे में नहीं थी. परिजनों ने नेहा के घर से भाग जाने की रिपोर्ट असरगंज थाने में दर्ज करा दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Recent Comments