जमुई(JAMUI): जमुई जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है.गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा पंचायत अंतर्गत गांधी आश्रम में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी पति ने पहले पत्नी की पिटाई की और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

आरोपी छत से कूदकर मौके से फरार हो गया

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद आरोपी छत से कूदकर मौके से फरार हो गया.घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

पति-पत्नी के बीच पहले भी विवाद होते रहते थे

ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच पहले भी विवाद होते रहते थे, लेकिन इस तरह की खौफनाक वारदात की किसी ने कल्पना नहीं की थी.इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है.