हाजीपुर(HAJIPUR):सरकार की ओर से जनता की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों पर जिम्मेदारी सौंपी जाती है ताकि जब भी जनता पर कोई मुसीबत आए तो पुलिस उन्हें सुरक्षित रखे लेकिन क्या हो जब पुलिस ही जनता को बेमतलब का पिटने लगे.बिहार के हाजीपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पुलिस की घिनौनी करतूत सामने आई है.जहां पुलिस जवान दबंगई दिखाते हुए एक घर में घुस गए और पूरे परिवार की जमकर पिटाई कर दी.

पुलिस ने घर में घुसकर की महिला और मासूम बच्चों की पिटाई

पुलिस की दबंगई का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वर्दी रूपी इन गुंडों ने परिवार के साथ महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा.जिसका वीडियो आप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है,जिसको देखकर अब लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे है.वीडियो में वैसे तो थोड़ी देर की क्लीपिंग में पिटाई दिख रही है, उसके बाद उसमे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन जो आवाज आ रही है, वो बताने के लिए काफी है कि पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को किस बर्बरता से पीटा है.चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला आखिर है क्या और क्यों पूरे परिवार की पुलिस ने पिटाई की है.

पढ़ें क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि जिले के बाराटी थाना की पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगा है जिसका वीडियो भी सामने आया है.जहां थाना क्षेत्र के फुलहारा में डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पहले लोगों ने हमला कर दिया इसके बाद पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने वाले के घर में घुसकर पूरे परिवार को जमकर पीटा है.

पुलिस की पिटाई से 9 लोग घायल

वहीं पुलिस टीम पर हमला को लेकर पुलिस ने बराटी थाने में एक पुलिस पर हमला करने के मामले में FIR भी दर्ज किया है.वहीं पुलिस के द्वारा बच्चे बूढ़े और महिला सभी को जमकर पुलिस ने पीटा इसके बाद घायल सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर के द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है.बताया गया है कि पुलिस के द्वारा पिटाई करने में 9 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है.