मोतिहारी (MOTIHARI) : मोतिहारी जिले के रक्सौल नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जहां स्थानीय लोग नियंत्रण खोकर पलटे एक टैंकर से तेल लूट रहे हैं. घटना में मिली जानकारी के मुताबिक छपरा-रक्सौल नेशनल हाईवे पर छपरा से रक्सौल जा रहा एक टैंकर सामने से आ रहे एक टैंकर से बचने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया.

टैंकर पलटने के बाद टैंकर में लोड सोयाबीन तेल लीक होने लगा, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, फिर स्थानीय लोग बाल्टी, गैलन, डिब्बा, बोतल लेकर मौके पर पहुंच गए और तेल लूटने लगे. लोग और तेल पाने के लिए आपस में भीड़ भी लगाते नजर आ रहे हैं. यह सब सुगौली थाने की मौजूदगी में हुआ. पूरी घटना पूर्वी चंपारण जिले के छपवा-सुगौली नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास की है, जहां सोयाबीन तेल लोड टैंकर के पलटते ही स्थानीय लोगों ने तेल लूटना शुरू कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में तेल की लूट हो रही है. पुलिस ने तेल की लूट को रोका तक नहीं. टैंकर पलटने के बाद चालक और उपचालक सुरक्षित हैं.

टैंकर चालक मोहम्मद साजिद खान ने बताया कि वह कोलकाता बंदरगाह से कच्चा सोयाबीन तेल लेकर नेपाल जा रहा था, तभी सुगौली टोल प्लाजा के पास अचानक सामने से ट्रैक्टर आ गया, जिसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.