बक्सर(BUXER):बिहार में इन दिनों अपराधियों का ताडंव देखने को मिल रहा है.जहां बक्सर जिले में शनिवार सुबह करीब 5 बजे राजपुर थाना क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा.जहां नहर के पास हुई इस फायरिंग की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल है.गोलीबारी की यह वारदात गांव के दो पक्षों के बीच गिट्टी-बालू की बिक्री को लेकर हुए विवाद का नतीजा बताई जा रही है.

कई लोग वारदात में जख्मी हुए है

ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार को विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह यादव का दूसरे पक्ष से गिट्टी-बालू बेचने को लेकर झगड़ा हुआ था. अगले ही दिन शनिवार सुबह हथियारबंद अपराधियों ने नहर के पास घात लगाकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. इस हमले में विनोद सिंह और सुनील सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हुए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.वहीं पुंज सिंह यादव समेत दो अन्य अब भी ज़ख्मी है और उनका इलाज वाराणसी में चल रहा है.

पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गिट्टी-बालू के कारोबार को लेकर विवाद सामने आया है. फिलहाल दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और जांच जारी है.घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जलहारा के पास बक्सर–कोचस मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात

मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने स्थिति को संभालते हुए थानाध्यक्ष को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया है.फिलहाल पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. गांव में तनाव व्याप्त है, लेकिन प्रशासन हालात को नियंत्रण में रखने की कोशिश में जुटा हुआ है.