गोपालगंज (GOPALGANJ):बिहार में बीते कई सालों से शराब बंदी कानून लागू है, वही शराब की तस्करी करना, बेचना और पीना कानूनन अपराध है.लेकिन माफिया अभी भी इससे माने को तैयार नहीं है.आपको बताए यूपी की सीमा से सटा हुआ गोपालगंज जिला शराब की तस्करी के लिए बदनाम है.जहां शराब तस्करों और पुलिस के बीच आये दिन झड़प, हमला और मुठभेड़ की खबरें आती है.

शराब तस्करों ने थानाध्यक्ष समेत पुलिस कर्मियों की पिटाई

ऐसे में शराब तस्करों ने एक बार फिर दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस की टीम पर हमला कर दिया है. जहां इस बार कुचायकोट थाने की पुलिस टीम पर हमला किया गया है, जिसमें खुद थानेदार आलोक कुमार और उनके दो सिपाही घायल हुए हैं. बता दे घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के तकिया गांव में हुई. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर एक कार में यूपी से शराब की तस्करी कर बड़ी खेप कुचायकोट के रास्ते गोपालगंज ला रहे हैं. जहां कुचायकोट पुलिस ने इनपुट मिलने पर शराब तस्करों का पीछा किया, तो वही शराब तस्करों ने तकिया गांव में पहुंचते ही पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया और थानाध्यक्ष समेत पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी.

पुलिस पर हमले की नयी घटना नहीं है,पहले भी पुलिस पर कई बार हमला 

अब इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अध्यक्ष अवधेश दीक्षित ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है. जहां एसपी खुद घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं ,और आरोपियों की तलाश में चल रही छापेमारी का लीड कर रहें हैं.इस मौके पर एसपी ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश छापेमारी की जा रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान कर लिया गया है .वही उन शराब तस्करों की तलाश में कई थानों की पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.बता दें कि गोपालगंज में पुलिस पर हमले की नयी घटना नहीं है,पहले भी पुलिस पर कई बार हमले हो चुके हैं.

कब-कब हुआ पुलिस टीम पर हमला

29 अप्रैल : मीरगंज थाने के सवरेजी में रंगदारी मांगने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग हुई, जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी जख्मी हुआ. 

24 अप्रैल : गोपालपुर थाने के कोटनरहवा गांव में पुलिस पर हमला हुआ, यहां पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. 

1 मार्च : विजयीपुर थाने के हंकारपुर में अगवा किये गए दो युवकों को मुक्त कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर वाहन क्षतिग्रस्त किया गया. 

2 मार्च : बैकुंठपुर थाने के बहरामपुर में पुलिस पर हमला कर पिस्टल छीनने की कोशिश हुई. दो वारंटियों को पुलिस के कब्जे से छुड़ाया गया.

8 फरवरी : गोपालपुर थाने के रामपुर खुर्द में एसटीएफ जवान को गोली लगी, जवाबी कार्रवाई में 50 हजार का ईनामी मनीष यादव मारा गया था.