बेतिया(BETTIAH): बिहार के बेतिया जिले में उस वक्त लोग हैरान हो गये जब सुबह सड़क के बीचों बीच पाकिस्तान का झंडा चिपका हुआ मिला. वहीं गश्ती के क्रम में पुलिस ने पाया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घरदान पोखरा चौक पर बीच सड़क पर पाकिस्तान का झंडा लगाया गया. दरअसल पहलगाम अटैक के बाद देश में पाकिस्तान के विरोध कई तरह का प्रदर्शन चल रहा है. कहीं मसाल जुलूस तो कहीं कैंडल मार्च तो कहीं लोग धरना पर बैठे हुए है. बेतिया में भी एक ऐसा पाकिस्तान के विरुद्ध आक्रोश देखने को मिला है.
पुलिस ने हटाया झंडा
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने झंडा को हटा दिया है. आपको बताये कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडा पर लोग आवागमन कर रहे है, पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी को भी नहीं पता कि झंडा किसने लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने पाकिस्तान के झंडे को सड़क से उखाड़ा और जब्त कर थाने ले गई.
लोगों ने लगाया दंगा भड़काने की साजिश का आरोप
स्थानीय पुलिस के द्वारा बताया गया कि रात में किसी अज्ञात लोगों के द्वारा यह कार्य किया गया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं लोग कह रहे है कि इससे दंगा भी भड़क सकता है.
Recent Comments