टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इस दुनिया में पैसा इतना ज्यादा जरूरी हो चुका है कि अब इसके आगे रिश्ते की कोई अहमियत नहीं बच गई है. जहां कभी पैसे के लिए बाप-बेटे की हत्या कर देता है तो वहीं दोस्त-दोस्त का दुश्मन बन जाता है.एक ऐसा ही मामला बिहार के गयाजी से सामने आया है. जहां पैसे की लालच में आकर एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की गलत दबा कर हत्या कर दी है.वही सारी वारदात को उसके 6 साल के मासूम बेटे ने देख लिया जिसके बाद पूरे मामले की पोल खुल गई.
वारदात के बाद दहला परिजनों का दिल
आपको बताये कि ये पूरा मामला गयाजी जूरी नावाडीह गांव का है. जहां विनय चंद्रवंशी नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या महज 10 हजार के लिए कर दी. जब वो इस वारदात को अंजाम दे रहा था तो उसका 6 साल का मासूम बेटा वहीं पर था, जिसने पूरी वारदात को देख लिया और जाकर घर के परिजनों को इसकी जानकारी दी. मासूम ने बताया कि उसके पापा ने मम्मी को मार डाला,जिसके बाद परिजनों का दिल दहल गया.
पढ़ें मासूम ने पुलिस को क्या बताया
आपको बतायें कि मृतक की पहचान 35 साल की सुशीला देवी के रूप में हुई है. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है. बताया जा रहा है कि 12 दिन पहले ही महिला की सास की भी मृत्यु हुई थी .जब पुलिस ने बच्चे से पूछा तो बच्चे ने बताया कि उसके पापा आए दिन उसकी मम्मी के साथ मारपीट करते थे लेकिन वारदात के दिन सारी हदें पार हो गई.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
मामले में थाना प्रभारी राम इकबाल यादव ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि असल में मृत्यु कैसी हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक सुशीला की दो मासूम बेटियां और एक बेटा है.महिला की मृत्यु के बाद सभी बच्चे अनाथ हो चुके है.
ये है वारदात की वजह
परिजनों ने मामले पर बताया कि महिला की सास की कुछ दिन पहले ही निधन हो गया है इसी में उसकी बड़ी बहन आई हुई थी. बुधवार को सुशीला की बहन वापस जाने लगी, तो अपनी बड़ी बहन को 10 हजार रुपये मदद के तौर पर दिया, जिसको देखकर पति ने पत्नी से विवाद कर दिया.जिसके बाद पति ने सुशीला की हत्या कर दी.
Recent Comments