पटना (PATNA): बिहार में BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर छात्रों का बवाल जारी है. 13 दिसंबर से ही अभ्यर्थी परीक्षा रद्द कराने व पुन: परीक्षा कराने को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं. अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी पुरजोर समर्थन कर रहे हैं. इसी बीच अभ्यर्थियों के समर्थन में शुक्रवार 3 जनवरी को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद बुलाया है. ऐसे में आज सुबह 9 बजे से ही सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंच पप्पू यादव के समर्थक रेल रोक कर प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ता रेल पटरियों पर लेट कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
सैकड़ों कार्यकर्ता पैसेंजर ट्रेन को रोक परीक्षा में हुई अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं. कार्यक्रट ट्रेन पर चढ़कर ट्रेनों को आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं. समर्थक जमकर हंगामा कर रहे हैं. हालांकि, रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस फोर्स कार्यकर्ताओं को ट्रैक से हटा कर ट्रेन को रवाना कर रही है. लेकिन कार्यकर्ता बार-बार अन्य रेल की पटरियों पर लेट कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ
Recent Comments