पटना(PATNA): पटना में सदाकत आश्रम के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.जहा दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले हैं. जिसके बाद पुलिस ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग किया.अब भी दोनों पार्टियों के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आमने-सामने खड़े हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं.

इस वजह से हुआ विवाद

आपको बताये कि  संसद में डॉ अंबेडकर को लेकर दिए गए गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद से ही पूरे देश में कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ हमलावर है.वही बीजेपी ने कांग्रेस को संविधान और अंबेडकर विरोधी बताया है.इसी के तहत गुरुवार को बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कांग्रेस के दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.

पढें कांग्रेस कार्यकर्ताओं का क्या कहना है

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर बीजेपी के कार्यकर्ता हमारे दरवाजे के बाहर प्रदर्शन करेंगे तो हमारी प्रतिष्ठा क्या रह जाएग.हम उन्हें किसी भी कीमत पर दरवाजे तक नहीं आने देंगे.