पटना(PATNA):हाजीपुर में डांस और मस्ती के बीच पिस्टल लहराना 4 युवकों को भारी पड़ा गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.आपको बताये कि भगवनापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर भैरो गांव में एक शादी समारोह था.शादी के बाद रिसेप्शन के गांव की महिलायें डांस कर रही थी. इसी बीच गांव के ही कुछ बदमाश देसी पिस्टल लिए महिलाओं के बीच पहुंच गए और पिस्टल लहराते हुए महिलाओं के बीच डांस करने लगे.पिस्टल के साथ डांस करते इन युवकों का किसी ने विडियो बना लिया और कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं तमंचे पर डांस करते इन युवकों के वीडियो सामने आने के बाद वैशाली पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में सभी चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.शादी और जश्न के मौकों के बीच हथियार लहराना और फायरिंग को रोकने के लिए लगातार पुलिस की सख्ती जारी है,लेकिन बावजूद इसके लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ ही जाती है.
चार देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक फाइटर और एक चाकू बरामद
वहीं आपको बताये भगवानपुर थाना अंतर्गत चार बदमाशों द्वारा पिस्टल लहराने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था.वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से चार देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक फाइटर और एक चाकू बरामद कर लिया है.इनमे से एक अपराधी का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है.

Recent Comments