TNP DESK- भारतीय सेना द्वारा  पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है. बिहार की राजधानी पटना में भी मंगलवार की रात लोगों ने इस कार्रवाई का जोरदार स्वागत किया. कदम कुआं इलाके में बुद्ध मूर्ति के पास सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर की. एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई माहौल किसी त्यौहार से कम नहीं था — लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाया, भारत माता की जय के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की सराहना की.

स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने कहा, "अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान समझ जाए — अगर वो आतंकवाद का समर्थन करता रहेगा, तो भारत चुप नहीं बैठेगा. ऑपरेशन सिंदूर इस बात का सबूत है कि नया भारत किसी भी साज़िश का मुंहतोड़ जवाब देगा.

"स्थानीय लोगों ने कहा "सेना को सलाम है. उन्होंने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. "लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि एक सख़्त चेतावनी है कि आने वाले समय में आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.