पटना(PATNA):बेतिया शहर के संत घाट स्थित इस्लामिया नगर मोहल्ले में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब रिहायशी इलाके में अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया.अजगर को देखते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
वन विभाग ने किया अजगर का रेस्क्यू
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सतर्कता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया.
अजगर के अचानक पहुंचने से लोग भयभीत हुए लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना शाम करीब 4 बजे की है. अजगर के अचानक पहुंचने से लोग भयभीत हो गए थे, लेकिन वन विभाग की तत्परता के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.वन विभाग ने अपील की है कि ऐसे हालात में लोग घबराएं नहीं और तुरंत सूचना दें, ताकि जंगली जीवों को सुरक्षित उनके प्राकृतिक आवास में लौटाया जा सके.
Recent Comments