पटना (PATNA): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 तारीख को बिहार की राजधानी पटना का दौरा करेंगे. जहां इस दौरान वे कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बता दें प्रधानमंत्री सबसे पहले पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद यह नया टर्मिनल आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इससे राज्य की हवाई यात्रा व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद है. टर्मिनल का निर्माण यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा.हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में राज्य सरकार के प्रतिनिधियों, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी भी अपेक्षित है. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाएंगे.

आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों की रणनीतियों पर होगी चर्चा 

कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय जाएंगे, जहां वे पार्टी की कोर कमेटी के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा होगी.साथ ही संगठनात्मक ढांचे, बूथ स्तर की मजबूती और गठबंधन की दिशा को लेकर भी विचार-विमर्श होगा.प्रधानमंत्री का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम माना जा रहा है.इसे भाजपा के आगामी चुनावी अभियान की दिशा तय करने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है.साथ ही यह दौरा राज्य में विकास परियोजनाओं को रफ्तार देने की केंद्र की मंशा को भी उजागर करता है.