पटना / मधुबनी(PATNA/MADHUBANI): जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधुबनी पहुंचेंगे. वे झंझारपुर के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे. पहलगाम आतंकी हमले की वजह से PM के दौरे का स्वरूप बदल गया है. अब वे भव्य रैली की जगह शोक सभा में शामिल होंगे.
नहीं होगा पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत
सभा स्थल पर पीएम मोदी का स्वागत नहीं होगा. वहीं फूल-माला नहीं दिए जाएंगे. मोमेंटो देने का कोई आयोजन नहीं होगा. इतना ही नहीं बल्कि ढोल-बाजा भी नहीं बजेगा. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. SPG टीम दो दिन पहले ही मधुबनी पहुंच चुकी है. सुरक्षा को छह स्तर में बांटा गया है. इनमे SPG की इनर कोर टीम, राज्य पुलिस के एलीट कमांडो, खुफिया कर्मी, त्वरित प्रतिक्रिया बल और बम स्क्वॉड शामिल हैं.
बढ़ाई गयी सुरक्षा
प्रधानमंत्री मोदी बिहार आएंगे, रैली को संबोधित करेंगे और वापस दिल्ली चले जाएंगे. पहले खुली जीप से पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंच पर लाने की योजना थी लेकिन इसे भी स्थगित कर दिया गया है. वहीं बिहार में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के राजगीर, बोधगया, पटना और कई अन्य स्थानों पर महत्वपूर्ण संस्थानों एवं पर्यटन स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Recent Comments