पटना(PATNA):जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे रानजीति भी गरमा रही है.पक्ष-विपक्ष जनता को लुभाने में लगे है.इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पासी समाज के लोगों को लुभाने के लिए कई वादे कर रहे है, जिसको लेकर खूब राजनीति हो रही है.तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो खुलेगा ताड़ी बेचने का उद्योग पर छूट मिलेगी.

तेजस्वी यादव के ताड़ी उद्योग लगाने पर भड़के NDA के नेता

वहीं इस पर पलटवार में NDA ने तेजस्वी को 2 टूक में कह दिया है, कि शराबबंदी वाले राज्य में लोगों को नशे के लिए प्रेरित करना बंद करें.ठीक उसी ठेठ अंदाज में जिस तरह से लालू पिछड़ों-दलितों से कनेक्ट हुआ करते थे.तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार आई तो शराबबंदी कानून से ताड़ी को हटा देंगे.ताड़ी उद्योग लगाएंगे.ताड़ी को लेकर सारे मुकदमें और जेल में बंद पासी समाज के लोगों बाहर निकालेंगे.बदले में आप मुझे वोट कीजिए.

एनडीए के नेताओं ने कह दी ये बात

तेजस्वी की इस डील पर NDA के नेता बौखला गए है.JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को चेतावनी तक दे डाली है कि शराबबंदी वाले राज्य में लोगों के बीच नशे को बढ़ावा देना बंद करें नहीं तो अंजाम बुरा होगा.दरअसल NDA के नेताओं के गुस्से के पीछे एक बड़ा कारण ये भी है कि तेजस्वी ने पासी समाज और ताड़ी के बहाने नीतीश सरकार को ही एक्सपोज कर दिया है. तेजस्वी ने अपने बयान में कहा है कि नीतीश कुमार और उनकी सरकार ने पासी समाज (दलितों) को अपराधी बना दिया है.