पटना(PATNA):बिहार की राजधानी पटना में आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दरभंगा दौरे के दौरान हुई घटनाओं पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने की कोशिश की, लेकिन वे वहाँ पहुँचे और सफलतापूर्वक कार्यक्रम भी संपन्न किया.

जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय पर फिर से जोर

राहुल गांधी ने कहा, "हमें हॉस्टल जाने नहीं दिया गया, बाद में पता चला कि हॉस्टल की हालत बेहद खराब थी.साथ ही उन्होंने जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दों को फिर से उठाते हुए कहा, "हमने जातिगत गणना की माँग की है, और साथ ही यह भी कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भी आरक्षण लागू होना चाहिए.

50% आरक्षण की सीमा तोड़ने का संकल्प

राहुल गांधी ने सबसे अहम बात करते हुए कहा, "हमारी सरकार बनेगी तो 50% आरक्षण की सीमा को तोड़ने का काम करेंगे. साथ ही विरोधियों द्वारा लगाए गए मुकदमों पर राहुल गांधी ने कहा, "30-32 केस हैं हम पर, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारे लिए यह सब मेडल की तरह हैं.