मोतिहारी(MOTIHARI):मोतिहारी शहर के चर्चित राजन हत्याकांड में फरार मुख्य अभियुक्त राजा सिंह ने पुलिस की बढ़ती दबिश के बाद शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है.राजन हत्याकांड में फरार 9 आरोपियों के घर पर बीते रविवार को नगर थाना ने ठोल-नगारे के साथ इश्तेहार चस्पाया और 48 घंटा का समय देते हुए फरार अभियुक्तों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कोर्ट में सरेंडर करे या पुलिस के समक्ष, नहीं तो घरों पर कुर्की की जाएगी.जिसके बाद पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण राजन हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त राजा सिंह ने पुलिस दबिश का भय के कारण मोतिहारी अदालत में समर्पण किया है.

पढे मामले पर एसपी ने क्या कहा

अब मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया राजन हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त राजा सिंह पुलिस की बढ़ती दविश के भय से मोतिहारी न्यायालय में समर्पण किया है जिसको रिमांड पर लिया जाएगा ताकि राजन हत्या कांड में कई महत्वपूर्ण तथ्यों का पूछताछ में खुलासा किया जा सके.

शेष 8 आरोपियों की तालाश में जुटी है पुलिस 

शुक्रवार को राजन हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त राजा सिंह न्यायालय में समर्पण के बाद अब नगर थाना शेष 8 आरोपियो की तालाश में जुटी है.राजन हत्या कांड के फरार 8 आरोपी समक्ष या कोर्ट या पुलिस के समक्ष सरेंडर करें अन्यथा जल्द ही उनकी संपत्तियों की होगी कुर्की की जाएगी बिगत दिनों मोतिहारी नगर थाना राजन हत्या कांड के सभी 9 आरोपियों के घर ढोल तासा बजा के साथ इश्तेहार चस्पा किया और 48 घंटा का समय देते हुए मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जारी अल्टीमेटम में कहा सभी आरोपी 48 घंटा के अंदर सरेंडर करे अन्यथा कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने ढोल नगाड़ा के साथ आरोपियों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया था

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी के चर्चित राजन हत्याकांड में फरार अभियुक्तों पर बीते रविवार को पुलिस का शिकांजा मुख्य आरोपी राजा सिंह समेत 9 आरोपियों के खिलाफ इश्तेहार चस्पा कर किया.राजन हत्याकांड में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के बाद नगर पुलिस ने ढोल नगाड़ा के साथ आरोपियों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया था.यहां बता दें की राजन हत्या कांड को लेकर कांड के दूसरे दिन ही हत्या कांड के मुख्य आरोपी राजा सिंह के पत्नी और माता को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ आरोपियों के भगाने की भूमिका के आरोप के मुख्य गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढे क्या और कब का है पूरा मामला

मोतिहारी नगर थानाध्यक्ष ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि राजन हत्याकांड के सभी आरोपी या तो कोर्ट में सरेंडर करें या पुलिस के सामने पेश हो, अन्यथा जल्द ही उनकी संपत्तियों की कुर्की की जाएगी.बता दें की नागपंचमी के दिन देर रात्रि महाबीरी झंडा जुलूस से लौटने के दौरान मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के रिहायशी इलाका बनियापट्टी मुहल्ला निवासी राजन कुमार को सोनार पट्टी निवासी राजा सिंह ने अपने गैंग के साथ हमला बोलते हुए चाकू गोदकर हत्या कर दिया था.राजन की मौत के बाद उसके समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए आरोपी राजा सिंह के घर पर हमला बोल थार गाड़ी व स्कूटी में आग लगा दी. हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किया था.