बोकारो (BOKARO):झारखंड स्थापना दिवस के पच्चीस वर्ष पूरे होने पर पूरा झारखंड आज रजत जयंती समारोह मना रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को बोकारो जिले के गोमिया स्थित उच्च विद्यालय होसिर में गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं सीओ आफताब आलम ने स्कूली बच्चों के साथ साइकिल रैली निकालकर उन्नतिशील झारखंड का संदेश दिया. इस दौरान प्रदूषण मुक्त हरियाली झारखंड बनाने का भी संकल्प लिया गया. इस संबंध में बीडीओ एवं सीओ ने कहा कि इस साइकिल रैली से हमे यह संदेश मिलती है कि जब बहुत जरुरी हो तभी हम वाहन का प्रयोग करें, अन्यथा रोजमर्रा में आने जाने के लिए साईकिल का ही उपयोग करें। ऐसा करने से न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषण मुक्त रहता है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह खुशी का पल है कि आज झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर सभी जगह रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है. कहा कि आज पूरे झारखंड में उन्नति का पहिया निरन्तर आगे बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार के द्वारा लोगो के लिए कई सारे कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है, जिसका लाभ जिला एवं प्रखंड प्रशासन के द्वारा योग्य लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह संदेश "उन्नतिशील झारखंड" की ओर एक कदम है कि आज पूरे देश मे उन्नतिशील एवं विकसित राज्य की पहचान बन चुकी है.
रैली के दौरान, वीर झारखंड आंदोलनकारियों जैसे बिरसा मुंडा, वीर सिदो-कान्हू, फुलो-झानो और अन्य महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति बच्चों ने नारा लगाते हुए सम्मान व्यक्त किया. उनके उत्साहपूर्ण नारों से पूरा क्षेत्र राष्ट्रवाद की भावना से गूंज उठा, जो झारखंड के युवा पीढ़ी की देशभक्ति का एक जीवंत प्रमाण दिखाई दे रहा था.
बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट

Recent Comments