रोहतास(ROHTAS): रोहतास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर वाहन लूट गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और उनके कब्जे से एक सूमो गोल्ड चार पहिया वाहन और सात मोटरसाइकिल सहित एंड्राइड मोबाइल जप्त किए है. यह जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया कि विगत दिनों में काराकाट, दिनारा, अकोढ़ीगोला आदि थानों में मोटरसाईकिल की लूट की घटना प्रतिवेदित हुई थी. इन घटनाओं के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए बिक्रमगंज SDPO कुमार संजय के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष नासरीगंज, थानाध्यक्ष काराकाट एवं थानाध्यक्ष कच्छवां तथा तकनिकी सहायता प्रदान करने के लिए जिला आसूचना इकाई टीम को शामिल किया गया था.

 इस तरह पुलिस ने किया मामले का खुलासा

दिनांक 02.05.25 को गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि इन मोटरसाईकिल लूट की घटनाओं को नीरज पासवान के गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है तथा आज भी रात्रि में नीरज पासवान अपने गिरोह के साथ नासरीगंज थानाक्षेत्र के दाउदनगर मोड़ के पास काफी दिनों से बंद श्री शिवगंगा यादव ढ़ाबा में एकत्रित होने वाले हैं जो कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है. गठित टीम के द्वारा नासरीगंज थाना क्षेत्र के दाउदनगर मोड़ के पास गुप्त तरीके से निगरानी की जाने लगी इसी क्रम में रात्रि के करीब 2:00 बजे तीन मोटरसाईकिल से कुल सात व्यक्ति बंद पडे शिवगंगा यादव ढाबा के पास आए एवं ढ़ाबा के अन्दर चले गये जिसे वहां उपस्थित पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया.पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि ये लोग एक गिरोह बनाकर रोहतास एवं भोजपुर के क्षेत्रों में लूटपाट तथा चोरी जैसे काण्डों को अंजाम देते है.

ये सामान भी बरामद

पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दिनांक-25.04.25 को काराकाट थाना क्षेत्र के नावाडीह एवं दहियाड़ी के बीच एक मोटरसाईकिल सवार से इनलोगों के द्वारा प्लेटिना मोटरसाईकिल लूट एवं दिनांक-29. 04.25 को रात्रि में कच्छवों थानाक्षेत्र के ग्राम भेड़िया से एक सुमो गोल्ड गाड़ी की चोरी की गई थी,जिसे ये लोग अपने साथी सन्नी कुमार ग्राम-बनकट थाना-गढ़हनी जिला-भोजपुर के घर में छिपा कर रखे थे, उक्त मोटरसाईकिल एवं सुमो गोल्ड गाड़ी को सन्नी कुमार के घर से बरामद किया जा चुका है.अभिरक्षा में लिए गये व्यक्तियों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस टीम के समक्ष बताया कि इनलोगों के पास से बरामद ग्लैमर मोटरसाईकिल इनलोगों के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक नासरीगंज के पास से तथा पैशन प्रो मोटरसाईकिल नासरीगंज थानाक्षेत्र के हरिहर गंज से चोरी की गयी थी.दिनांक-29.04.25 की रात्रि में कच्छवों थानाक्षेत्र के ओसॉव अस्पताल में हुए सामानों की चोरी में इस गिरोह की संलिप्तता पायी गयी है.पूछताछ के क्रम में अभिरक्षा में लिए गये व्यक्तियों ने बताया कि दिनांक-14.02.24 को इसी गिरोह के द्वारा ही नासरीगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पडुरी स्थित डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य सड़क पर डेहरी के एक व्यवसायी को लूटपाट करने के प्रयास में गोली मारकर जख्मी कर दिया था. काण्ड के अनुसंधान में भी इनकी संलिप्तता का स्पष्ट साक्ष्य प्राप्त हुआ है.एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध नासरीगंज, काराकाट, कछवां, करगहर थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज है. उनकी छानबीन की जा रही है.