बाढ़(BADH):बिहार के बाढ़ जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है.जहां स्नान के लिए गए पिता और दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जिसमे से एक पुत्र और पिता का शव बरामद कर लिया गया है जबकि एक अन्य की तलाश जारी है,शव के बरामद की के लिए एसडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही है.

पढें पूरा मामला

 मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के धोबिया घाट की है, जहां राजा कुमार जो एनटीपीसी में मजदूरी करते थे धोबिया घाट में ही किराये के मकान में रहते थे, रोज की तरह आज भी बच्चों संग स्नान को गए थे और ट्यूब से बच्चों को तैरना सीखा रहे थे इसी दौरान ट्यूब तेज धार में बह गई और दोनों बच्चे डूबने लगे दोनों को डूबता देख राजा कुमार उसे बचाने गए और इसी क्रम में खुद भी डूब गए इस तरह पिता और दोनों बच्चे की डूबने से मौत हो गई दो शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं, तीसरे की तलाश जारी है.

इलाके में पसरा मातम

घटना के बाद पूरे बाढ़ थाना क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है.राजा कुमार एनटीपीसी में मजदूरी कर जीवन यापन करते थे और चोंदी के रहने वाले थे, पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है और तीसरे की तलाश में जुट गई है, इस घटना से पूरा ईलाका स्तब्ध है.