पलामू (PALAMU): जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के सीढा गांव में सोमवार देर रात बालू माफियाओं ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) श्रवण भगत और उनकी टीम पर बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. गनीमत रही कि अधिकारी और उनकी टीम समय रहते बच गए, लेकिन ट्रैक्टर एक झोपड़ी में जा घुसा, जिससे वहां बंधे मवेशी घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, BDO श्रवण भगत इलाके में अवैध बालू खनन की जांच करने पहुंचे थे. उन्होंने एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय ट्रैक्टर तेज कर उन्हें कुचलने का प्रयास किया. ट्रैक्टर पास की झोपड़ी में घुस गया और चालक मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि अवैध बालू कारोबार में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मंगलवार की सुबह भी BDO और थाना प्रभारी ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. श्रवण भगत ने कहा कि अवैध बालू उठाव के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध खनन हो रहा हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

Recent Comments