पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी तरह से सक्रिय हो गई है.इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल जातियों को गोलबंदी में जुट गई है.केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले के बाद पटना में राष्ट्रीय जनता दल के तरफ पहली रैली की गई.पटना मिलर हाईस्कूल मैदान में अति पिछड़ा वर्ग को लेकर एक बड़ी रैली की गई. रैली में तेजस्वी यादव के साथ उनके भाई तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए.रैली में तेजस्वी यादव को अति पिछड़ा वर्ग के नेता ने सोने के साथ चांदी के मुकुट पहनकर स्वागत किया किया.
तेजस्वी यादव ने केंद्र और बिहार सरकार पर सदा जोरदार निशाना
इस दौरान तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के साथ बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है.तेजस्वी यादव ने कहा कि 2015 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हम लोगों ने बनाया.21-22 में भी कम हम ही लोग की वजह से हो रहे बीजेपी वालों ने सीएम को हाईजैक कर रखा है हमें उन पर दया आती है इस तुरंत तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज भी कसाव उन्हीं के अंदाज में कहा मुख्यमंत्री जी हाईजैक है इसलिए भाजपा नेताओं के कार्यक्रम में मंदसौर से कहते हैं कि अब गड़बड़ नहीं करूंगा आपके साथ ही रहूंगा हाथ दिखाकर नेताओं की ओर इशारा करते हैं इनकी वजह से सब कुछ हुआ था.
पढें तेजस्वी यादव ने क्या कहा
इस दौरान तेजस्वी यादव ने मंच से कहा आज अति पिछड़ा को नौकरी नहीं मिल रहा है.झूठ बोला जा रहा है ज्यादातर हत्याएं भी अति पिछड़ों की हो रही है हमारी सरकार बनाए मैं गारंटी देता हूं कि आपको कोई छू भी नहीं पाएगा. सरकार अपराधियों पर एक्शन लेगी.तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कोई बड़ा मंत्रालय अति पिछड़ा को नहीं दिया गया सारे बड़े विभाग अति पिछड़ा के अलावा दूसरों को दे दिया गया है आज बिहार में कितने एसपी और डीएम अति पिछड़ा है.
अपने सबोधन में किया कई ऐलान
इस दौरान तेजस्वी यादव ने रैली में बड़ी घोषणा करते हुए कहा अति पिछड़ा को पिछली बार से ज्यादा सीट आरजेडी देगी अति पिछड़ा एक कदम चल तेजस्वी चार कदम चलेगा लालू प्रसाद यादव ने अति पिछड़ा को बिहार में ताकत दी थी पहले अति पिछड़ा को चप्पल नहीं पहने देते थे.तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे बाल पकने तक राजनीति करनी है.अगर 5 साल का मौका मिला तो काम करके दिखाएंगे अगर काम नहीं करेंगे तो आप उठाकर उतार देना तेजस्वी की कच्ची उम्र है पर वादा पक्का है.
Recent Comments