पटना(PATNA):लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद अरुण भारती का सीट फार्मूले पर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारे घटक दलों के बीच बातचीत शुरू हो गई है और लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी सीट फार्मूला पर कोई दिक्कत नहीं होगी और सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा समय आने दीजिए.प्रियंका गांधी के बिहार दौड़े और महिलाओं से संवाद पर कहा कि कांग्रेस को हमेशा से बात करती रही की गरीबी मिटाएंगे महिलाओं को अधिकार देंगे लेकिन जब उनकी सरकार थी उन्होंने क्या दिया यह सब को पता है उसे तो अच्छा काम नीतीश कुमार की सरकार कर रही है नीतीश कुमार की सरकार महिलाओं के लिए कई योजना लाई है.
तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला
अरुण भारती ने तेजस्वी यादव का बड़ा हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री तो मान लिया लेकिन राहुल गांधी मुख्यमंत्री मानने को तेजस्वी यादव को तैयार नहीं है उनके गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है.
पढें विधानसभा चुनाव लड़ने पर क्या कहा
विधानसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि पार्टी का अगर आदेश होगा तो मैं विधानसभा चुनाव लडूंगा.तेजस्वी यादव के द्वारा मां योजना ले जाने पर कहा कि यह लोग किसी तरीके से सरकार में आना चाहते हैं पूर्व में हम लोगों ने जंगल राज देख लिया है तो क्या बिहार की जनता फिर जंगल राज देखना चाहती है यह लोग सिर्फ बिहार के लोगों को धोखा देने का काम कर रहे है.

Recent Comments