पटना (PATNA): राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.  नेपाल निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि बिहार सैन्य पुलिस (BMP-1) के जवानों को 15 अगस्त परेड अभ्यास के लिए गांधी मैदान लाने-ले जाने वाली बस के निजी चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है.

कैसे हुई घटना?

जानकारी के अनुसार, पीड़िता जो नेपाल की रहने वाली है, घरेलू प्रताड़ना से परेशान होकर सिलीगुड़ी से पटना आई थी. पटना जंक्शन पहुंचने के बाद उसकी मुलाकात एक अजनबी व्यक्ति से हुई, जिसने कथित तौर पर उसे अपने झांसे में लेकर एक निजी बस में बैठाया. यही बस BMP-1 के जवानों को लाने-ले जाने का काम कर रही थी.

आरोप है कि बस के निजी चालक ने महिला को जबरन बस में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद फरार हो गया. पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पटना एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अनु कुमारी स्वयं एयरपोर्ट थाना पहुंचीं और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई। डीएसपी ने बताया कि “पीड़िता मानसिक और भावनात्मक रूप से टूट चुकी है. हम उसका मेडिकल परीक्षण करवा रहे हैं और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.”

डीएसपी के अनुसार, आरोपी एक निजी ड्राइवर है जिसे BMP-1 के परेड ड्यूटी में ठेके के तहत बस चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी.

सवालों के घेरे में प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सुरक्षा बलों से जुड़ी सेवाओं में निजी कर्मचारियों की नियुक्ति कितनी सुरक्षित है? जब एक ऐसा व्यक्ति, जिसे राष्ट्र पर्व के पहले बीएमपी जैसे सशस्त्र बलों की परिवहन व्यवस्था का हिस्सा बनाया गया हो, अगर इस तरह की गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देता है, तो यह पूरी प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाता है.

नेपाली महिला की हिम्मत सराहनीय, न्याय की उम्मीद बाकी

पीड़िता ने देश की सीमाओं से बाहर की नागरिक होने के बावजूद साहस दिखाते हुए FIR दर्ज कराई. अब यह देखना होगा कि बिहार पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता और तेजी से निपटाती है. वहीं, आरोपी अभी फरार है और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं.