TNP DESK- आजकल महानगरीय जीवन शैली में लीव इन रिलेशनशिप अपना व्यापक पैर पसार रहा.  कपल एक दूसरे को समझने, जानने और अपनी म्यूचुअल अंडरस्टैन्डींग मजबूत करने के लिए लीव इन चुनते हैं. जब कोई लड़का और लड़की बिना शादी किए एक ही घर में साथ-साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगते हैं तो उसे लिव इन रिलेशनशिप के तौर पर जाना जाता है. इसका ट्रेंड्स बड़े शहरों में बहुत ज्यादा है. लेकिन कई बार लिव इन रिलेशनशिप में रहने के साइड इफेक्ट भी होते हैं और ऐसा ही कुछ हुआ रिलेशनशिप में रह रही रुखसार के साथ. रुखसार ने जिस पर विश्वास किया, जिसके साथ रह रही थी उसी ने उसका कत्ल कर दिया.

यह पूरा मामला बिहार के पटना का है. जहां लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे एक लड़की की बेरहमी से उसके लविंग पार्टनर ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है  रुखसार और अमित एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और दोनों पटना  में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और फिर नाराज अमित ने रुखसार को बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की बालकनी से नीचे धक्का दे दिया. इसके बाद अमित बिल्डिंग से नीचे आया और रुखसार के बॉडी को ऑटो में डालकर इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ले गया. अस्पताल में रुखसार के बॉडी को पहुंचकर अमित वहां से फरार हो गया. ये पूरी घटना बिल्डिंग और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद सामने आया. 

घटना के तीन दिन बाद परिवार को मिली रुखसार के मौत की खबर

घटना के तीन दिन बाद रुखसार के परिवार को उसके दोस्त के जरिए पता चला कि उसकी बेटी की मौत हो गई है और उसका शव हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखा हुआ है.  जिसके बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और मर्चरी में शव की पहचान की. 

वही इस घटना के बाद मृतका की बहन शबाना खातून ने बताया कि परिवार वालों को रुखसार और अमित के रिश्ते के बारे में पता था. अमित कई बार उसके गांव वाले घर पर भी आया था. उसने अपने आप को एक पुलिसकर्मी बताया था. मृतका की बहन ने बताया कि रुखसार नरसिंग की पढ़ाई कर रही थी और पटना के प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी. 

वही इस घटना के बाद जब पुलिस की छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि अमित ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर पटना के अशोक पुरी इलाके में एक फ्लैट लिया था और दोनों साथ में रहते थे. पुलिस के मुताबिक अमित ने मकान मालिक को अपने और रुखसार के रिश्ते के बारे में बताया था कि वह दोनों पति-पत्नी थे. पूरी छानबीन के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है. वहीं अमित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.