बख्तियारपुर (BAKHTIYARPUR) : बख्तियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को यहां शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ युवाओं ने मौके पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को रोक लिया और उनसे लाइब्रेरियन की बहाली को लेकर सवाल कर डाला. 

युवाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले वादा किया था कि लाइब्रेरियन की वैकेंसी निकाली जाएगी, लेकिन अब तक विज्ञापन जारी नहीं हुआ है. अचानक आए सवाल से मुख्यमंत्री थोड़े असमंजस में पड़ गए। उन्होंने अपने सचिव कुमार रवि की ओर देखा. हालांकि मुख्यमंत्री कुछ बोल पाते, उससे पहले ही पटना प्रमंडल के आयुक्त चंद्रशेखर ने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि "नहीं नहीं, हो जाएगा."

इसके बाद मुख्यमंत्री बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए और कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए. इस पूरे वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.