सीतामढ़ी (SITAMARHI) : सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में आज रामजानकी मंदिर के भव्य भूमि पूजन का आयोजन होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए देशभर से साधु-संत, श्रद्धालु और गणमान्य अतिथि पहुंच रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. भूमि पूजन की तैयारियां युद्धस्तर पर पूरी कर ली गई हैं. साथ ही मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और साज-सज्जा का काम अंतिम चरण में है. 

अयोध्या की तर्ज पर होगा निर्माण 
राम मंदिर अयोध्या की भांति माता जानकी मंदिर का निर्माण किया जाएगा. यह मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी भव्य और अद्वितीय होगा. प्रस्तावित निर्माण में यज्ञ मंडप, पर्यटकों के लिए संग्रहालय, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, बच्चों के खेल क्षेत्र, धर्मशाला, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, भजन संध्या स्थल, यात्री डॉरमेट्री भवन, अतिथि गृह, ई-कार्ट स्टेशन, मिथिलाहट और पार्किंग मार्गदर्शी जैसी सुविधाएं शामिल हैं. कुल 1050 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मंदिर की ऊंचाई 151 फीट होगी और इसका निर्माण कार्य वर्ष 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 

विशेष धार्मिक संकल्प और आयोजन 
भूमि पूजन के लिए जयपुर से चांदी का कलश, देश के कई प्रमुख तीर्थस्थलों की मिट्टी और 31 पवित्र नदियों का जल मंगवाया गया है. तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर 50 हजार पैकेट लड्डू बनवाए जा रहे हैं, जिनके निर्माण के लिए दक्षिण भारत से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं. इन लड्डुओं का ‘संकल्पन स्नान’ गंगा समेत 11 पवित्र नदियों के जल से किया जाएगा.