मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पटना, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर स्थित उनके आवासीय परिसरों और कार्यालयों में एक साथ छापेमारी की गई. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है.
वीरेंद्र नारायण के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई थाना कांड संख्या 18/25, दिनांक 10.09.25 को दर्ज किया गया है. उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(b), 13(2) सह पठनीय 12 तथा बीएनएस की धारा 61(2)(A) के तहत मामला दर्ज हुआ है. प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि वीरेंद्र नारायण ने लगभग 3.75 करोड़ रुपये (₹3,75,66,092) की अवैध संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी ज्ञात आय के स्रोतों से कहीं अधिक है.
जांच टीम को संदेह है कि यह संपत्ति घूसखोरी और पद के दुरुपयोग के माध्यम से इकट्ठी की गई है. छापेमारी के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, जमीन संबंधी कागजात, बैंक पासबुक और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इन सबूतों की गहन जांच की जाएगी, जिससे भ्रष्टाचार के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.
विशेष निगरानी इकाई के सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के बाद वीरेंद्र नारायण और उनके सहयोगियों की बैंक खातों, अचल संपत्तियों और लेन-देन की जांच भी की जाएगी. फिलहाल टीम ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंप दी है. इस छापेमारी से शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का संकेत मिलता है.
Recent Comments