बक्सर (BUXAR) : बक्सर जिले में तेज़ रफ़्तार गाड़ी चलाने के कारण ओटो और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गयी है. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि 7 - 8 की संख्या में जख्मी लोगों को अलग अलग अस्पतालों में भरती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
घटना राजपुर की है जहां, बक्सर जिले के करेला गांव के पास बुधवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, और फ़िलहाल इलाजरत हैं.
तेज रफ्तार आ रही ट्रेलर ट्रक ने एक ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मारी थी, जिससे ऑटो पलट गया और सवार यात्री सड़क पर गिर पड़े. ऑटो के पलटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने जान बचाने की कोशिश करने लगे थे.
मौके पर पहुची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दुर्घटना में घायल हुए लोगों को को राजपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में सखुआना, बघेलवा और रोहतास जिले के लोग शामिल हैं, वही मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
इधर ट्रक चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. हादसे के बाद से इलाके में अफरा तफरी और गुस्से का माहौल है.
Recent Comments