बांका(BANKA):हमारे हिंदू धर्म में भांजा और भांजी को पंडित समान माना जाता है यही कारण है कि कभी भी मामा को या मामी को भांजा-भांजी पैर भी नहीं छूते है लेकिन कलयुग के इस दौर में पाप इतना बढ़ चुका है कि मामा-भांजी और मामी-भांजा का रिश्ता भी शर्मसार हो चुका है. बिहार के बांका जिले से जो घटना सामने आई है वह काफी ज्यादा हैरान करनेवाली है जहां दो बच्चों की मां यानी मामी ने अपना अपने ही भांजे से मंदिर में जाकर शादी रचा ली है.
पढ़े क्या है पूरा मामला
पुरा मामला बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र है. जहां एक महिला ने अपने पति और दो बच्चों को भुलकर रिश्तों की सभी सीमाएं लांघ दीं.बताया जा रहा है कि महिला अपने ही दूर के रिश्ते में लगने वाले भांजे के साथ घर से फरार हो गई और अब दोनों ने शादी कर ली है.इतना ही नहीं महिला ने शादी की तस्वीरें अपने पति को भी भेजा. जिसने बाद पति के पैरों तले जमीन खिसक गई.
पति की पैरों तले खिसक गई जमीन
शादी की तस्वीर देखने के बाद पति हैरान रह गया और महिला के खिलाफ जाकर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया.पीड़ित पति शिवम कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी पिछले कुछ समय से जिस युवक से संपर्क में थी, वह उसके दूर के रिश्ते में भांजा लगता है. युवक का उनके घर पर आना-जाना भी था.शिवम कुमार के मुताबिक, दो दिन पहले उनकी पत्नी अचानक अपने दोनों बच्चों को लेकर गायब हो गई. बाद में पता चला कि वह युवक के साथ फरार हो गई है और दोनों ने शादी कर ली है.
पीड़ित पति पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है
पति अब न्याय की गुहार लेकर पुलिस के पास पहुँचा है.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.यह घटना न सिर्फ पारिवारिक रिश्तों की जटिलता को उजागर करती है, बल्कि समाज में बदलते संबंधों और मूल्यों को भी एक बार फिर बहस के केंद्र में ला खड़ा करती है.
Recent Comments