सुपौल(SUPAUL): बॉलीवूड के मशहूर गायक उदित नारायण झा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं. ऐसे में बहुत कम ही लोग जानते हैं कि उदित नारायण ने दो शादियां की थी. उदित नारायण ने अपनी दो शादियों वाली बात हमेशा छुपा कर रखी थी. लेकिन जब ये बात बाहर आई तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ. वहीं, एक बार फिर अपनी दो शादियों को लेकर सिंगर फिर चर्चे में आ गए हैं. दरअसल, सुपौल जिले की फैमिली कोर्ट ने सिंगर पर जुर्माना लगाया है. सिंगर की पहली पत्नी रंजना नारायण झा ने मामला दायर किया है. रंजना ने वर्ष 2022 में ही दांपत्य जीवन पुनर्स्थापित करने के लिए मामला दर्ज कराया था. इस केस की सुनवाई सोमवार 16 दिसंबर को होनी थी. लेकिन उदित नारायण न तो कोर्ट पहुंचे और न ही उनकी ओर से किसी वकील ने जवाब दाखिल किया.
ऐसे में फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उदित नारायण पर 10 रुपये का जुर्माना लगाते हुए 28 जनवरी 2025 को जवाब दाखिल करने का अंतिम अवसर दिया है. वहीं, रंजना के वकील अजय कुमार ने कहा कि उनके मुवक्किल को कोर्ट पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि न्यायालय उनकी पत्नी के अधिकारों को सुनिश्चित करेगा.
इस मामले में रंजना नारायण झा का कहना है कि वह उदित नारायण के साथ रहना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए वह अब अपने पति के साथ जीवन बिताना चाहती हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वह मुंबई में उनसे मिलने जाती हैं तो उनके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं. रंजना ने उदित नारायण पर शादी के बाद भी उन्हें पत्नी का दर्जा न देने और अपने अधिकारों से वंचित रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ न्यायालय पर ही उन्हें भरोसा है.
यह मामला बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखने की चुनौतियों को उजागर करता है. उदित नारायण की तरफ से इस मामले पर अब तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. अगली सुनवाई 28 जनवरी 2025 को होगी. ऐसे में अब देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ

Recent Comments